आज अग्रवाल नर्सिंग होम में निःशुल्क लैप्रोस्कोपिक (दूरबीन पद्धति) ऑपरेशन शिविर
बसना (महासमुंद)। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना द्वारा 13 सितम्बर 2025 को निःशुल्क लैप्रोस्कोपिक (दूरबीन पद्धति) ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह पद्धति आधुनिक और आसान मानी जाती है, जिसमें छोटे चीरे द्वारा सर्जरी की जाती है। इससे मरीज को कम दर्द होता है, जल्दी रिकवरी होती है और अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल जाती है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बीज कार्ड/आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। शिविर में अपेंडिक्स, गॉल ब्लैडर, हर्निया, पेनिनुमायस संबंधी बीमारियाँ, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, ओवेरियन सिस्ट, डायग्नॉस्टिक लैप्रोस्कोपी, ट्यूमर, किसी भी प्रकार की गांठ और पथरी जैसी बीमारियों का उपचार किया जाएगा।
इसके साथ ही अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, सी.टी. स्कैन, अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब और एम्बुलेंस की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
इच्छुक मरीजों को 11 सितम्बर 2025 तक अस्पताल में आकर अपना पंजीकरण कराना होगा। पहले 10 पंजीकृत मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी।
संपर्क हेतु:
84618-11000, 77708-68473, 77730-86100


