CG : लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाए गए,रायपुर मे न्यूड पार्टी’ के पोस्टर्स पर बवाल,कांग्रेस ने इसे लेकर विरोध शुरू कर दिया है।
रायपुर में न्यूड पार्टी का पोस्टर्स वायरल है। इसे लेकर विवाद शुरु हो गया है। पार्टी में लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाया गया है। कांग्रेस ने इसे लेकर विरोध शुरू कर दिया है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कथित न्यूड पार्टी को लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर इस पार्टी के कार्ड वायरल हो रहे हैं, जिसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाए गए हैं। साथ ही इन पोस्टर्स में ड्रग्स को लेकर भी दावा किया जा रहा है। पोस्टर्स सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पार्टी का विरोध किया है। साथ ही कहा है कि यह पार्टी नहीं होने देंगे। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बिना कपड़े को आने को कहा गया
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर्स में लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े को आने के लिए कहा गया है। आयोजकों के कई पोस्टर्स वायरल हो रहे हैं। पोस्टर्स में पार्टी का समय और तारीख भी है। इसके लिए सितंबर में 21 तारीख रखी गई है।
ड्रग्स मिलने के भी संकेत
वहीं, वायरल पोस्टर्स में शराब और ड्रग्स परोसे जाने के संकेत भी मिल रहे हैं। इसके साथ ही, नग्नता का लालच भी दिया जा रहा है। इन पोस्टर्स के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा है कि वे इस तरह के आयोजन को रायपुर में नहीं होने देंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इन आयोजनों को किसका संरक्षण है…? शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी…21 सितम्बर का ये आयोजन रायपुर में नहीं होने देंगे। अपने शहर को दागदार नहीं होने देंगे।
पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम इसे लेकर रायपुर एसएसपी से मिलेंगे। साथ ही उनसे सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही यह पता लगाएं कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पार्टी को लेकर पोस्टर्स कौन वायरल कर रहे हैं। इसकी जांच हो। ऐसे लोगों को किनका संरक्षण प्राप्त है।
आयोजनकर्ता ने इसका नाम स्ट्रेंजर पार्टी रखा है। पत्रकारों ने जब उससे संपर्क किया तो न्यूड पार्टी का नाम सुनते ही फोन काट दिया। इसके बाद वह किसी का कॉल नहीं उठा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर में बड़ा ड्रग्स नेटवर्क पकड़ा गया है। इसके बाद कई हाईप्रोफाइल लोग रडार पर हैं, जिनके नाम इस नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। अब न्यूड पार्टी की चर्चा होने लगी है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों तक पहुंचकर कार्रवाई करे!