बसना : 12 ग्रामों के सरपंच, सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान पाठक एवं सक्रिय महिलाएं सम्मिलित हुई। इन ग्रामों में मुख्यतः कुसमूर, पतेरापाली, कोटेनदरहा, बनडबरी ‘
महासमुंद 13 सितंबर 2025/ जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बसना के सभा कक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय प्रोसेस लैब का द्वितीय दिवस का आयोजन शुक्रवार को बसना विकास खंड में आयोजित किया गया।
जिसमें 12 आदि ग्रामों के सरपंच, सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान पाठक एवं सक्रिय महिलाएं सम्मिलित हुई। इन ग्रामों में मुख्यतः कुसमूर, पतेरापाली, कोटेनदरहा, बनडबरी ‘क’ पिलवापली, ठूठापाली, चंदखुरी , नवागांव, डुमरपाली, साल्हेझरिया, गणेशपुर , कायतपाली से प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।

कार्यशाला में 7 विभागों के ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स जिनमें श्री सुखराम निराला, श्री संतोष कुमार कहार, श्री गुलाल सिंह टंडन, श्री शंकर सिंह सिदार, श्री महेंद्र कुमार ध्रुव, श्रीमति उमा देवी पटेल , श्रीमति पुष्पा राज, अंकित कुमार यदु, हेमलाल सिदार, गरिमा सिंह ठाकुर आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने संबंधी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जिसमें विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से समझाया गया , सभी प्रशिक्षणार्थियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए एकजूट होकर काम करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने की शपथ ली।

इस तरह जनपद पंचायत बसना में ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय प्रोसेस लैब सम्पन्न कराया गया, जिसमें चयनित सभी 24 ग्राम के सचिव, मितानिन, प्रधान पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, ब्लॉक स्तरीय प्रोसेस लैब का समापन बसना जनपद पंचायत के सी.ई.ओ और ब्लॉक नोडल श्री पीयूष सिंह ठाकुर के उद्बोधन द्वारा एवं नोडल अधिकारी श्री रोहित पटेल के द्वारा शपथ ग्रहण करा कर किया गया।