सरायपाली/ जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिलाएं घायल
सरायपाली। ग्राम सराईपाली में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद और मारपीट हो गई। घटना में दोनों ओर से महिलाएं घायल हुई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, पहले पक्ष के ग्राम सराईपाली निवासी ने रिपोर्ट में बताया कि 15 सितम्बर की सुबह करीब 7 बजे उनकी चचेरी बहन दुलौरिन बाई और भतीजा युवराज पाडे घर पहुंचकर उनकी पत्नी दीना बाई को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि दुलौरिन बाई ने उनकी पत्नी को पकड़ा और युवराज पाडे ने डंडे से मारपीट की। घटना में महिला को सिर व कमर में गंभीर चोटें आईं, जिसका इलाज शासकीय अस्पताल बागबाहरा में जारी है।

वहीं दूसरे पक्ष की महिला ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार 14 सितम्बर की शाम जब वह रोजी मजदूरी कर घर लौटीं तो उनके बड़े पिता के परिवार वाले उन्हें गाली देने लगे। विरोध करने पर सुशील पाडे, दीना बाई पाडे और धरमीन बाई पाडे ने मिलकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आई उनकी मां जुगती बाई को भी डंडे से मारा गया, जिससे उन्हें चोटें आई हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।