महासमुंद कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी आम जनों की समस्याएं अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
महासमुंद/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चौपाल में आज कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा।
जन चौपाल में ग्राम झालखम्हरिया निवासी श्री रेखराज साहू ने भूमिस्वामी हक की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आवेदन दिए। इसी प्रकार ग्राम भावा के ग्रामवासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक व्यवस्था हेतु आवेदन, ग्राम चुर्रुपाली पिथौरा निवासी रामजी ध्रुव ने राशन कार्ड हेतु, बागबाहरा निवासी कंचन प्रजापति ने आगे की पढ़ाई हेतु जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए, ग्राम पचेड़ा निवासी अर्जुन ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम लमकेनी बागबाहरा के ग्रामवासियों ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु, ग्राम बढ़ईपाली पिथौरा के ग्रामवासियों ने ग्राम में अवैध कब्जा हेतु आवेदन किए। कलेक्टर श्री लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
