बसना : श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में हड्डी रोग और जोड़ों का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड से
भंवरपुर (महासमुंद)। अब हड्डी और जोड़ों की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में आयुष्मान भारत कार्ड (पीएम-जय योजना) के माध्यम से हड्डी रोग और जोड़ों से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क इलाज एवं जटिल ऑपरेशनों की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित जगत प्रतिदिन मरीजों को परामर्श और उपचार देंगे। यहां आधुनिक तकनीक और अनुभवी टीम की मदद से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
डॉ. जगत ने बताया कि श्री श्याम हॉस्पिटल में जोड़ों का दर्द, आर्थराइटिस, सायटिका, कंधे का जाम रहना, टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट, पेल्विक एवं एस्टोटुलम फ्रैक्चर, स्पोर्ट्स इंजरी, स्पाइन संबंधी रोग, लिगामेंट की चोट, जटिल फ्रैक्चर, चलने में कठिनाई और घुटनों का ऑपरेशन जैसी समस्याओं का इलाज आसानी से संभव है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्डधारी मरीजों को यहां ऑपरेशन समेत सभी चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क मिलेंगी। इससे ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि अब तक ऐसे मरीजों को बड़े शहरों में महंगे इलाज के लिए जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में इन सेवाओं की शुरुआत से स्थानीय मरीजों को घर के पास ही उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
पता: श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर (सरायपाली) रोड, तहसील बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)।
संपर्क: ☎ 7772056711, 7772056655