महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन चिन्हांकन शिविर का किया शुभारम्भ 52 हितग्राहियों का पंजीयन कर किया गया चिन्हांकन
महासमुन्द/ रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत सेवा पखवाड़ा 2025 का आज से शुभारंभ हो गया। सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग द्वारा आज जिला चिकित्सालय खरोरा, महासमुन्द में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के सम्मान हेतु प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, मूल्यांकन एवं चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् उन्होंने सेवा पखवाड़ा 2025 स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, बास्केट बॉल संघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं संयुक्त संचालक, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री बंसत माहेश्वरी मौजूद थे।
अवलोकन के दौरान विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के अनुशंसा पर कुर्मीपारा निवासी अस्थिबाधित दिव्यांगजन श्री अश्विनी कुमार चन्द्राकर को समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर ही विधायक श्री सिन्हा के हाथों मोटराइज्ड ट्रायसायकल सौंपा गया।

शिविर में कुल 52 हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित करने हेतु चिन्हांकित किया गया। यह शिविर समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन तथा उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनिता तिर्की, शाखा प्रभारी श्री ए.पी. द्विवेदी, जनपद पंचायत महासमुंद के समाज शिक्षा संगठक श्री हेमराज सोनबेर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
