महासमुन्द : छात्रावास आंगनवाड़ी, पीडीएस, और मध्याह्न भोजन का करेंगे निरीक्षण छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा कल 22 को महासमुंद दौरे पर
महासमुंद।
छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा सोमवार, 22 सितंबर 2025 को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा जिले में संचालित खाद्य सुरक्षा और पोषण से जुड़ी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए खास माना जा रहा है।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार श्री शर्मा सुबह 9:00 बजे रायपुर से प्रस्थान कर महासमुंद पहुँचेंगे। यहाँ वे सबसे पहले आंगनवाड़ी केंद्रों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों, मध्याह्न भोजन योजना और छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे लाभार्थियों से बातचीत कर योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता की जानकारी भी लेंगे।
निरीक्षण के पश्चात दोपहर 2:30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वे जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की प्रगति और चुनौतियों पर विशेष चर्चा की जाएगी।
दौरे के अंतर्गत श्री शर्मा शाम 4:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। उनके इस निरीक्षण से जिले में संचालित योजनाओं की स्थिति और अधिक मजबूत व पारदर्शी होने की उम्मीद जताई जा रही है।