बसना में 5 अक्टूबर को निःशुल्क दंत
शिविर,मरीजों को निःशुल्क परामर्श, जांच एक्स-रे की सुविधा साथ ही अन्य उपचारों पर विशेष छूट भी उपलब्ध होगी।अग्रवाल नर्सिंग होम मे
महासमुंद।
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 5 अक्टूबर 2025 को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श, जांच और एक्स-रे की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य उपचारों पर विशेष छूट भी उपलब्ध होगी।
इस शिविर में विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएं देगी। इनमें डॉ. अभिषेक अग्रवाल (रूट कैनाल एवं इम्प्लांट विशेषज्ञ), डॉ. युधिष्ठिर अग्रवाल (डेंटल एवं कॉस्मेटिक सर्जन), डॉ. स्नेल बंसल (ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जन) और डॉ. अखिल द्विवेदी (ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजिस्ट) शामिल रहेंगे।
शिविर में दांतों से जुड़ी हर समस्या का समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। जिन मरीजों को दांतों में दर्द, कीड़ा लगना, सांस की बदबू, मसूड़ों से खून आना, टेढ़े-मेढ़े दांत, टूटा दांत, जबड़े की समस्या, पान-तंबाकू के दाग या मुंह में कैंसर और अल्सर जैसी समस्याएं हैं, वे इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस शिविर में आधुनिक 3D डेंटल स्कैनर द्वारा निःशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से मरीजों को उन्नत तकनीक के जरिए दांतों की सटीक जांच और सही इलाज की सलाह दी जाएगी।
अग्रवाल नर्सिंग होम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं और दांतों से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराएं।
📍 स्थान – अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क – 07770-868473, 91652-66994, 98931-53699