सरायपाली (महासमुंद)।
सरायपाली थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों में दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर जहां सारंगढ़ निवासी व्यापारी प्रकाश अग्रवाल के ट्रक चालक पर हमला कर लूट और तोड़फोड़ की गई, वहीं दूसरी ओर जयस्तंभ चौक स्थित डेंटल क्लिनिक में मरीज और उसके साथियों ने दंत चिकित्सक के साथ मारपीट कर क्लिनिक को क्षति पहुंचाई।
धुमाभाठा चौकी भवंरपुर थाना बसना निवासी चालक, जो ग्राम सालर थाना सारंगढ़ निवासी प्रकाश अग्रवाल का माजदा ट्रक क्रमांक CG 13 AY 8415 चलाता है, दिनांक 30/09/2025 को ग्राम केजुवा से ट्रक में धान लोडकर बलोदिया राइस मिल बैतारी ले जा रहा था। शाम करीबन 07:30 बजे घंटेश्वरी मंदिर सरायपाली के पास ट्रक को रोड किनारे खड़ा कर ट्रक में लोड धान को पानी से बचाने के लिए तिरपाल से ढक रहा था। गाड़ी में चालक अकेला था।
इसी दौरान सरायपाली निवासी विशाल सोना एवं प्रकाश यादव, करण बेहरा दो मोटरसाइकिल में आए और चालक को अचानक मारपीट करने लगे। जब उसने पूछा कि मुझे क्यों मारपीट कर रहे हो तो विशाल सोना बोला कि “तू गाड़ी को रोड में क्यों खड़ा किया है” कहकर प्रकाश यादव, करण बेहरा के साथ मिलकर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट की और “तुझे जान से मार दूंगा” कहते हुए विशाल सोना ने रॉड से सिर पर मारा।
प्रकाश यादव और करण बेहरा ने हाथ-मुक्का, लात-घूंसों से घसीट-घसीट कर मारपीट की जिससे चालक खून से लथपथ हो गया तथा उसके बाएं पैर के पंजे में चोट आई। किसी तरह खुद को बचाते हुए जब वह वहां से भागने लगा तो दौड़ाकर तीनों ने पकड़ लिया और फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का, रॉड से मारपीट की। चालक के पैंट के जेब में रखे 2000 रुपए भी जबरदस्ती छीन लिए।
कुछ समय बाद आरोपियों के दो-तीन अन्य साथी और आ गए। मारपीट में जान से मारने की नीयत से ही लोहे के रॉड से हमला किया गया जिससे सिर और पैर में चोट आई। मौके पर विशाल सोना, प्रकाश यादव ने माजदा ट्रक क्रमांक CG 13 AY 8415 में तोड़फोड़ की जिससे काफी नुकसान हुआ। घटना की जानकारी चालक ने अपने मालिक प्रकाश अग्रवाल को फोन कर दी और इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली जाकर उपचार कराया। इलाज पश्चात 01/10/2025 को मालिक के साथ थाना सरायपाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
डेंटल क्लिनिक में मारपीट और तोड़फोड़
दूसरी घटना 02/10/2025 की है। जयस्तंभ चौक सरायपाली स्थित आयुष्मान दंत चिकित्सालय में डॉक्टर (निवासी उपरोक्त पता) अपने स्टाफ के साथ शाम 06:25 बजे ओपीडी में मरीजों के उपचार के लिए उपस्थित थे। तभी मरीज टंकधर प्रधान निवासी भोथलडीह अपने साथी तनय साहू एवं अन्य के साथ आया। टंकधर प्रधान को मुंह, नाक, चेहरा में चोट लगी थी और सामने के तीन दांत टूटे हुए थे।
डॉक्टर उसका उपचार कर रहे थे, उसी दौरान मरीज ने उल्टी कर दी। मरीज की दशा की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे शासकीय अस्पताल सरायपाली में आपातकालीन उपचार कराने का सुझाव दिया। इसी बात पर मरीज और उसके साथी डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस दौरान डॉक्टर के चेहरे पर पहना चश्मा तोड़ दिया गया, नाक पर काफी चोट आई और चेहरे के बाएं हिस्से में मारपीट से चेहरा लाल हो गया। दाहिने हाथ के अंगूठे में भी चोट आई।
इसी दौरान क्लिनिक में कई निजी उपकरण भी तोड़े गए, जिनमें एक एक्सरे मशीन, कंप्यूटर, डेंटल चेयर, डॉक्टर का चेम्बर, पंखे, पानी की मशीन और आसपास के कांच शामिल हैं। मारपीट और तोड़फोड़ के बाद टंकधर प्रधान एवं उनके साथी गाली गलौच करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस घटना को क्लिनिक स्टाफ शबा खान ने देखा-सुना है। बाद में डॉक्टर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
दोनों मामलों में सरायपाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लूट, जानलेवा हमला, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, मारपीट और संपत्ति नुकसान की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।