छत्तीसगढ़ सरकार के योजना का कमाल भूमि का उर्वक शक्ति अधिक समय तक बढ़ाने के लिए महिलाएं कर रही है ब्रम्हास्त्र का निर्माण कर 03 लाख 55 हजार रूपये से अधिक की आमदनी
Construction of Brahmastra from cow urine by women self-help group in Gauthan, earning more than Rs.03 lakh 55 thousand
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना के तहत कांकेर जिले के ग्राम भिरौद और ग्राम पोटगांव के गौठान में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र का निर्माण किया जा रहा है। फसलों में गौमूत्र का उपयोग करने से भूमि का उर्वक शक्ति अधिक समय तक बई रहती है, जिससे फसल उत्पादन में मददगार साबित होती है।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गोधन न्याय योजनांतर्गत दो गौठान कांकेर विकासखंड के पोटगांव एवं चारामा विकासखंड के भिरौद गौठान में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। पोटगांव गौठान में शिव स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 07 हजार 268 लीटर गौमूत्र खरीदी किया जाकर 03 हजार 634 लीटर ब्रह्मास्त्र तैयार किया गया, जिसमें से सभी ब्रह्मास्त्र का विक्रय कर 01 लाख 81 हजार 700 रूपये की आमदनी प्राप्त की गई। इसी प्रकार चारामा विकासखंड के भिरौद गौठान में जानकी स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अब तक 08 हजार 337 लीटर गौमूत्र की खरीदी किया जाकर 03 हजार 869 लीटर ब्रह्मास्त्र तैयार किया गया है, जिसमें से 03 हजार 469 लीटर ब्रह्मास्त्र का विक्रय कर 01 लाख 73 हजार 450 रुपये की आमदनी अर्जित की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में पोटगांव एवं भिरौद गौठान में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा 04 रुपये प्रति लीटर की दर से गौमूत्र खरीदी की जा रही है तथा उससे ब्रह्मास्त्र तैयार किया जाकर विक्रय किया जा रहा है
