बसना -/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज दूसरे दिन ग्राम बंसुला मे ग्राम वासियों को नशे से मुक्त होने के लिए जागरूक किया गया
महासमुंद mahasamund हेमन्त वैष्णव
Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya, under the Mera Bharat Nasha Mukt Bharat Abhiyan, on the second day today, the villagers of village Bansula were made aware to be free from drugs

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज दूसरे दिन ग्राम बंसुला मे ग्राम वासियों को नशे से मुक्त होने के लिए जागरूक किया गया जिसमें ब्रह्मा कुमारी पूनम ने बताया की तंबाकू ,शराब के नशे के कारण मनुष्य को कितने प्रकार के घातक बीमारी हो रहे हैं जैसे लीवर का कैंसर, गाल का कैंसर, होठों का कैंसर, जीभ का कैंसर और यह जानकारी सभी मनुष्य को है लेकिन फिर भी वह नशे को छोड़ नहीं पा रहा है कई कई लोग तो दवाइयों का भी प्रयोग करते हैं नशे से मुक्त होने के लिए लेकिन फिर भी कुछ समय के बाद नशा करना चालू कर देते हैं कारण है आज के मनुष्य में विल पावर की कमी आज के मनुष्य को नशा केवल द्रव्यों का तंबाकू शराब का ही नहीं तकनीकी चीजों का जैसे मोबाइल टीवी इंटरनेट का भी नशा हो गया है आज इससे भी मनुष्य को मानसिक हानि हो रही है शारीरिक हानि हो रही है इससे बचने के लिए और दृढ़ता पूर्वक नशे से मुक्त होने के लिए सभी को राजयोग मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया और और कहा कि राजयोग एक ऐसी पद्धति है जिसमें हम परमात्मा से जुड़कर अपने मन को शांत कर अपने मन बुद्धि कर्मइंद्रियों को अपने कंट्रोल में करना सीखते हैं इस कार्यक्रम बीके भुवनेश्वरी बहन ,बीके अन्नपूर्णा बहन, पंच धर्मेंद्र साहू ,ग्राम सरपंच जनमजय साहू उपस्थित थे।
