महासमुंद/तुमगांव में सस्पेंस भरा सड़क हादसा: अज्ञात कार चालक फरार, दो घायल
तुमगांव/अछोला। क्षेत्र में शनिवार की शाम एक रहस्यमयी सड़क हादसा सामने आया, जिसमें अज्ञात कार चालक ने पीछे से टक्कर मारकर दो युवकों को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे से लोगों में आक्रोश के साथ दहशत व्याप्त है।
घटना दिनांक 29 नवंबर 2025 शाम करीब 5.30 बजे की है। ग्राम जोबा निवासी पीड़ित अपने साथी निलेश ध्रुव को छोड़ने पल्सर मोटरसाइकिल से ग्राम अछोला की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे अछोला धान मंडी के पहले पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात कार ने लापरवाहीपूर्वक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में पीड़ित के दाहिने पैर और बांए गाल में चोट आई है। वहीं साथी निलेश ध्रुव के दाहिने पैर में चोट व छाती में तेज दर्द की शिकायत है। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना के बाद घायलों ने अपने पिताजी व चाचा भीष्मलाल को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात पीड़ित थाना पहुंचा और घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे ने कई सवाल छोड़े हैं —क्या आरोपी शराब के नशे में था? क्या यह महज हादसा है या लापरवाही का नतीजा? या फिर कोई और सस्पेंस छिपा है? तुमगांव अपडेट देता रहेगा — मामला अभी बाकी है…



