सरायपाली ओम हॉस्पिटल में बच्चो के स्वास्थ्य की बड़ी पहल: शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू 2 दिसंबर को उपचार हेतु रहेंगे उपलब्ध
सरायपाली। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू (MBBS, DNB, Paediatrics, PGPN) मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को बच्चों के उपचार हेतु उपलब्ध रहेंगे। डॉक्टर साहू सुबह 11 बजे से मरीजों का इलाज करेंगे।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि जिन बच्चों में बुखार, सर्दी-जुकाम, भूख कम लगना, असामान्य रोना, सांस लेने में परेशानी, दूध न पीना, दस्त, निमोनिया या खून की कमी जैसे लक्षण दिखें, उनके परिजनों को तत्काल परामर्श लेने की आवश्यकता है।
यह सुविधाएँ होंगी उपलब्ध:आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड से इलाज बीज कार्ड से निःशुल्क उपचार प्रत्येक गुरुवार निःशुल्क परामर्श शिविर
ओम हॉस्पिटल शहर के स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, सरायपाली में स्थित है।
📞 संपर्क: ☎️ 07725-299360 📱 83700-08558
हॉस्पिटल की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर घरेलू उपचार में समय न गंवाए, बल्कि विशेषज्ञ से तुरंत जांच कराएं।


