महासमुंद/पिथौरा अमलीडीह चौक के पास हुआ संदिग्ध सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत
महासमुंद/पिथौरा — ग्राम भिथीडीह निवासी भूपेन्द्र डडसेना पिता कार्तिकराम डडसेना उम्र 29 वर्ष की एक संदिग्ध सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GP 7278 से दिनांक 01 दिसंबर 2025 को पिथौरा गया हुआ था।
शाम करीब 7:30 बजे, जब वह वापस अपने गांव लौट रहा था, उसी दौरान अमलीडीह चौक के पहले किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज़ रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि भूपेंद्र को सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा 106(1) BNS के तहत दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने इसे संदिग्ध घटना बताते हुए पुलिस से तेजी से जांच करने की मांग की है।
वाहन और चालक अभी तक फरार — CCTV की तलाश में पुलिस परिजनों में मातम, गांव में शोक का माहौल



