बसना/मंजनीमाटी रोड पर अवैध शराबखोरी का खुलासा, महिला गिरफ्तार!
बसना। थाना बसना पुलिस ने अवैध शराबखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंजनीमाटी रोड किनारे झोपड़ीनुमा ठेला में शराब पिलाने वाली महिला को रंगे हाथों पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक प्र0 आरक्षक की टीम दिनांक 02 दिसंबर 2025 को जुर्म व जरायम पतासाजी के तहत हमराह स्टाफ के साथ रवाना हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला झोपड़ीनुमा ठेले में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा दे रही है।
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी को अवगत कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक महिला को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सीताबाई कोसरिया (50 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 05 मंजनीमाटी, थाना बसना बताया।
पुलिस ने आरोपी से दस्तावेज मांगते हुए धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया, परंतु आरोपी किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सकी।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से:
02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी
02 नग डिस्पोजल गिलास (जिसमें शराब की गंध पाई गई) जप्त कर पंचनामा कार्रवाई की।
कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। मामला जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।



