सरायपाली/भारतीय संविधान दिवस समारोह में लक्ष्मीधर प्रधान और विकास कुमार हुए सम्मानित।
सरायपाली/समता साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ राज्य एवं श्री सरल सरिता भजनामृत भजन समिति रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष के अवसर पर दिनांक 26 नवंबर 2025 को वृंदावन हाल, सिविल लाईन, रायपुर में भव्य प्रादेशिक सम्मेलन, काव्य गोष्ठी एवं विशिष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक साहित्यकारों, शिक्षकों, समाजसेवियों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिक्षक लक्ष्मीधर प्रधान शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पथरला विकासखंड पिथौरा एवं विकास कुमार व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोरेसिंहा विकासखंड सरायपाली जिला महासमुंद को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु राज्य अलंकरण अवार्ड 2025 मौलाना आजाद शिक्षा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं विद्वानजनों ने की तथा पूरे प्रदेश से आए गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। सभी वक्ताओं ने संविधान की मर्यादा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक समरसता पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।
सम्मान प्राप्त करने पर लक्ष्मीधर प्रधान और विकास कुमार ने आयोजको के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र एवं समाज हित में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।



