पिथौरा /मुढ़ीपार मोड़ पर सनसनी: दो नकाबपोश बाइक सवारों ने दिनदहाड़े छीना सोने का लॉकेट, महिला गंभीर घायल!
जिला महासमुंद। थाना पिथौरा क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार मोड़ में दिनदहाड़े हुई झपटमारी की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। मंगलवार, 03 दिसंबर 2025 दोपहर लगभग 01:30 से 02:00 बजे के बीच दो अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों ने एक महिला से सोने का लॉकेट छीन लिया और वारदात के दौरान महिला को सड़क पर गिराकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना के संबंध में पीड़ित भावेश यादव, निवासी ग्राम बसुलाडबरी ने थाना पिथौरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भावेश ने बताया कि वह अपनी माता सोनसिर यादव के साथ मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (CG 06 GS 6272) में ग्राम राजाडेरा जा रहे थे, तभी दो नकाबपोश युवक स्पोर्ट्स बाइक (काला रंग) में उनका पीछा करते हुए आए और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया।
छीना गया सोने का लॉकेट लगभग 50,000 रुपये मूल्य का बताया जा रहा है। झपटमारी के दौरान महिला जमीन पर गिर गई, जिससे उनके सिर के पीछे गंभीर चोट और बाएं हाथ में चोट आई है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी बड़ी बेरहमी से लॉकेट खींच रहे थे, जिससे उनकी मां की जान भी जा सकती थी।
पुलिस ने अपराध दर्ज किया
पीड़ित आवेदन के आधार पर थाना पिथौरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 110, 3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। आरोपी फरार — इलाके में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज, संभावित मार्गों और बाइक की पहचान कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। लगातार बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल।



