महासमुंद/अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 का हुआ आयोजन दिव्यांगजन अपने जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और समाज की मुख्यधारा से जुड़े हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी – विधायक श्री सिन्हा
महासमुंद/ दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने, उन्हें समान अवसर एवं अधिकार प्रदान करने तथा उनके सामर्थ्य से परिचित कराने के उद्देश्य से 03 दिसंबर को जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं समग्र शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद में किया गया। कार्यक्रम में कुल 450 दिव्यांग हितग्राही, स्कूली विद्यार्थी एवं सहयोगी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजन हमारी समाज की महत्वपूर्ण ताकत हैं। उनमें अद्भुत क्षमता, साहस और जीवटता है। जरूरत है कि समाज उन्हें समान अवसर प्रदान करे और उनके कौशल को मंच मिले। राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा हर संभव सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजन अपने जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित संस्था फॉर्चुन फाउण्डेशन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर बागबाहरा के विद्यार्थियों ने मनमोहक राजगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, जनपद पंचायत महासमुन्द उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चन्द्राकर, श्री महेन्द्र सिक्का, श्री शरद पवार, पार्षद श्रीमती ईश्वरी भोई, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू मौजूद थे।
कार्यक्रम में विद्यालयीन दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा खेल-कूद, टॉक शो, फेंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 10 दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 05 को ट्रायसायकल, 05 को व्हील चेयर, 05 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, 03 दिव्यांगजनों को छड़ी का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित दिव्यांगजनों, अधिकारी-कर्मचारियों को नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीमएसी श्री रेखराज शर्मा, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा अशासकीय स्वैच्छिक संस्थाओं के कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन श्री राजू चंद्राकर सचिव ग्राम पंचायत परसदा ब द्वारा किया गया।



