भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत लोकसभा स्तरीय जन सभा को संबोधित करते हुय पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने महासमुंद में कहा कि आजादी पूर्व अंग्रेजों और मुगलों ने विश्व गुरू भारत की संपदा को लूटा और यहां की सांस्कृतिक विरासत को तहस-नहस किया। उसके बाद 60 वर्षों तक देश की राजनीति एक ही परिवार की जागीर बनकर रह गई। उस परिवार ने पूरे देश में भय, भ्रष्टाचार और घोटालों से लूट का इतिहास रच दिया। उन्हीं के एक प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर कहते थे कि दिल्ली से किसी योजना का 1 रूपया जनता तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा रह जाता है। अब 2014 से पहली बार एक ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है जिसकी योजनाओं का पूरा पैसा जनता तक पहुंचता है।
हाईस्कूल मैदान में रखी गयी लोकसभा स्तरीय सभा में छत्तीसगढ़ प्रभारी ने कहा कि जिन देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कभी भारत को कमजोर व हेय दृष्टि से देखते थे वे श्री नरेन्द्र मोदी जी के सानिध्य के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दोनों चुनाव में हमें मिलकर भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने केंद्र की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, अभियान के लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, पूर्व विधायक परेश बागबाहरा, संतोष उपाध्याय, प्रीतम दीवान, श्रीमती सरला कोसरिया, इंद्रजीत गोल्डी, प्रकाश चंद्राकर, अर्चना चौबे, जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर, अलका चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, ऐतराम साहू, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी,पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू अभियान के सहप्रभारी चंदूलाल साहू,डमरूधर पुजारी, रंजना साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, इंदर चोपड़ा, रामलाल चौहान, पुरंदर मिश्रा आदि उपस्थित थे।
