बसना में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का जाल! महिला ने लगाया 15 लाख की ठगी का आरोप, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
बसना।थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 निवासी महिला पुष्पा पुष्टी ने थाना बसना में लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि उनके पति को ऑनलाइन क्रिकेट एप के माध्यम से झांसा देकर करीब 15 लाख रुपये की ठगी की गई है।
प्रार्थिया के अनुसार, वह और उसके पति अरुण पुष्टी शहीद वीर नारायण सिंह चौक, मेन रोड बसना में डेली नीड्स एवं चाय दुकान का संचालन करते हैं। इसी दौरान आरोपीगण अजीज खान, आदिल खान, सद्दाम हुसैन उर्फ मोनू और उसका भाई दुकान में आकर उनके पति को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने का लालच देने लगे।
शिकायत में बताया गया है कि शुरुआत में आरोपियों ने जीत का पैसा दिखाकर विश्वास जमाया, फिर लगातार लालच देकर बड़े-बड़े दांव लगवाते रहे। पति द्वारा फोन–पे, नगद और लोन के माध्यम से बार-बार पैसे भेजने के बाद धीरे-धीरे हार का बहाना बनाकर आरोपी रकम हड़पते रहे।
महिला ने बताया कि उसके पति ने हारने के बाद राशि चुकाने के दबाव में फोन पे बिजनेस लोन, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन मिलाकर करीब ₹8,70,000 का कर्ज भी लिया, जिसे आरोपियों को दे दिया गया।
कुल मिलाकर आरोपीगण के बताए अनुसार 09 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2025 तक लगभग ₹15 लाख रुपये से अधिक राशि ऑनलाइन सट्टा एप्स में लगाई गई। शिकायत मिलने पर थाना बसना पुलिस ने धारा 7 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
फरियादी — पुष्पा पुष्टी (उम्र 34 वर्ष), वार्ड नंबर 04, बसना
आरोपी — अजीज खान, आदिल खान, सद्दाम हुसैन उर्फ मोनू एवं उसका भाई
स्थानीय लोगों में ऑनलाइन सट्टे के बढ़ते जाल को लेकर चिंता बढ़ी पुलिस अब बैंक ट्रांजेक्शन, फोन पे नंबर और एप लिंक की जांच में जुटी



