पिथौरा/तेज रफ्तार पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर… घायल युवक ICU में भर्ती, आरोपी वाहन चालक फरार!
पिथौरा। थाना क्षेत्र के ग्राम भिथीडीह में देर शाम सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीते 24 नवंबर 2025 की है, जिसमें पीकअप वाहन क्रमांक CG22 AE 3177 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
घायल युवक चक्रधर ठाकुर पिता अनुप सिंह ठाकुर (निवासी भिथीडीह) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पल्सर बाइक क्रमांक CG 06 DH 3808 से कमारडेरा से खाना पहुंचाकर वापस घर लौट रहा था, तभी शाम करीब 6:30 बजे विद्यानगर तालाब के पास पीछे से पिकअप चालक ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चक्रधर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके मुंह, हाथ और पैर में बुरी चोटें आईं, जिसमें मुंह की सर्जरी और बाएं हाथ में रॉड डालने की नौबत आ गई। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचसी पिथौरा पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आशादीप हॉस्पिटल रायपुर रेफर कर दिया।
पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक दर्ज किया और धारा 281, 125 (A) बीएनएस के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। फिलहाल आरोपी वाहन चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।



