सांकरा ब्रेकिंग न्यूज़: शादी में गया परिवार… और घर से उड़ गए 11 लाख रुपये व जेवरात! छत तोड़कर चोरों ने किया बड़ा हाथ साफ
महासमुंद/सांकरा। पुलिस थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह में एक बड़े चोरी की वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के निवासी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने 04 दिसंबर 2025 की सुबह मारुति इको (CG 06 GP 6924) से रायपुर के महादेव घाट स्थित पुष्प वाटिका रिसोर्ट गए थे। परिवार रात में लौटने वाला था लेकिन देरी होने के कारण वहीं रुक गया। दूसरे दिन 05 दिसंबर की सुबह करीब 05:00 बजे रायपुर से वापस निकले और लगभग 07:30 बजे घर पहुंचे।
घर पहुंचने पर परिवार ने देखा कि मुख्य दरवाजा बाहर से सुरक्षित बंद था लेकिन अंदर की सांकल टूटी हुई थी। अंदर प्रवेश करने पर देखा कि दोनों कमरों की अलमारियाँ खुली हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित के अनुसार घर से — ✔️ करीब 11 लाख रुपये नगद ✔️ तथा सोने-चांदी के जेवरात अज्ञात चोर ले गए हैं।
छत पर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने छत के प्रवेश द्वार में लगी प्लास्टिक फाइबर प्लेट तोड़कर प्रवेश किया था। वहीं पास में लोहे का टायर लिवर रॉड भी मिला है, जिसे चोरी में उपयोग किया गया होने की आशंका है।
पीड़ित ने बताया कि नकदी रकम किराना दुकान से जुड़े व्यवसाय की थी, जबकि सोने चांदी के जेवरों की सूची वह बाद में उपलब्ध कराएंगे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।



