महासमुंद -/ भँवरपुर सरपँच चुनाव अब होगा या नही कलेक्टर ने क्या आदेश जारी किया है आगे क्या होगा
महासमुंद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जून 2023 में महासमुंद जिले के सरपँच पंच के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन है बता दें कि बसना जनपद अंतर्गत भँवरपुर के तत्कालीन सरपंच प्रतीक देवांगन के खिलाप 16 पंच ने अविश्वास प्रस्ताव करने में सफल हो गए और प्रतीक देवांगन को अविश्वास प्रस्ताव से हटाने के बाद हेमालीला कांत पटेल को भँवरपुर सरपँच का प्रभार दे दिया गया है और हाल ही के दिनों में भँवरपुर में सरपँच पद के लिए चुनाव होना था चुनाव चिन्ह भी मिल गए थे जिनमे भँवरपुर में 3 लोगो ने सरपँच पद हेतु नामांकन भी डाला गया सूत्रों ने बताया कि भँवरपुर से तीनों चुनाव प्रचार प्रसार सुरु भी कर दिए थे लेकिन भँवरपुर के सरपंच चुनाव मामले में नए नए मोड़ सामने आते जा रहे है ।

स्थानीय निर्वाचन के तहत आगामी 27 जून को नगर पालिका का उप निर्वाचन प्रातः 8 बजे से शाम 5ः00 बजे तक और पंचायतों में सुबह 7ः00 से अपराह्न 3ः00 बजे तक सम्पन्न होना है

लेकिन इसी बीच भँवरपुर के तत्कालीन सरपँच प्रतीक देवांगन ने कमिश्नर से एक स्टे आर्डर ले आया है जिसके कारण पूरा भँवरपुर के राजनीति में हलचल मच गया है कमिश्नर से लाये गए स्टे आर्डर के कारण अब भँवरपुर के सरपंच चूनाव पर रोक लगा दिया गया है अब जिला कलेक्टर ने कमिश्नर के आदेश पर अमल करते हुए चुनाव पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है ।
सूत्र बताते है कि अब प्रतीक देवांगन के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव को बरकरार रखने हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है अब आगे भँवरपुर की राजनीति में क्या होगा देखना बाकी है