सरायपाली -/ दो पक्षों के बीच हुआ जोरदार खुनी संघर्ष , जिसमें गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल होने की खबर
सरायपाली
महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत टेमरी में दो पक्षों के बीच जोरदार खुनी संघर्ष हुवा है जानकारी के अनुसार ,गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं जिसका ईलाज सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा हैं ।

जानकार के अनुसार गाड़ा समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष का कहना है , की गाड़ा सामाज को सही रुप में सामाज में दर्ज़ा नहीं मिल पा रहा है ।,

वही एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार इस खुनी संघर्ष के बारे में बलौदा थाना प्रभारी अनील पालेश्वर से पुछे जाने पर कहा कि आगामी रथयात्रा को लेकर गांव में बैठक की जाती है , जिसमें गांव के सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होती है साथ ही गांव में भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर है , जिसमें एक पुजारी पुजा करता है , वहीं एक दुसरा व्यक्ति मंदिर का भोग का कार्य का दायित्व लेता है ,
मगर इस बार गांव के लोगों के द्वारा इस विषय में पुजारी और भोग दाता को रथयात्रा को लेकर नहीं पुछा गया था जिसके कारण पुजारी , भोगदाता के साथ ग्रामीणों से कहासुनी हुई और यही बात पूरे गांव में हवा की तरह तेजी से फैल गयी , जिसमें गांव के कुछ लोग आक्रोश में आकर उन दो व्यक्ति पुजारी और भोग दाता को मारने हेतु उनके घर चले गये , जहां पर ग्रामीणों के द्वारा डंडे से खुनी संघर्ष का खेल खेला गया और उसी वक्त गाड़ा समाज के लोग बचाव हेतु आए जिनके कारण उनको चोटे आयी है , वहीं इस खुनी संघर्ष में शामिल आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है ,
बलौदा थाना प्रभारी अनील पालेश्वर ने बताया लगभग बीस लोगों का नामजद एफआईआर हुआ है और अन्य दस – बारह लोगों का भी । साथ ही सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहे गाड़ा समाज के लोगों से मिलने जिलाध्यक्ष के.आर. मुखर्जी पहुंचे उचित इलाज को लेकर डाक्टर से बातचीत की एवं कार्यवाही की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद को अवगत कराने की बात कही।
आखिरकार इस मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुटीं हुई है , जांच पड़ताल पश्चात ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा , की आखिरकार ये खुनी संघर्ष का खेल का मुख्य कारण क्या है