सरायपाली बसना में खनिज भण्डार मिलने से क्या रेल लाईन की जरूरत पूरी हो सकती है ?
महासमुंद
भारतीय राजनीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा का क्षेत्र बनाया तो दिखने लगा विकासात्मक बदलाव रूप कुमारी चौधरी

बसना।

केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल को बेमिसाल करार देते हुए बसना विधानसभा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रूप कुमारी चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पूरा देश आज हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देख रहा है खुशी की बात है कि महासमुन्द जिला और बसना क्षेत्र की जनता भी अपने गांव क्षेत्र और देश में हो रहे इस अभूतपूर्व विकास के साक्षी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थापित हो रहे कीर्ति मानव की चर्चा करते हुए रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि यह कुशल नेतृत्व आज पूरे विश्व को मार्ग दिखाने में सक्षम साबित हो
रहा है मोदी सरकार के 9 साल पर पत्रकार मीडिया में चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने मोदी सरकार के कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की विस्तृत चर्चा के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक डॉ एनके अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा रमेश अग्रवाल एवं जितेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे भाजपा के इन पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित कर दिखाया है कि अब भारतीय जनता राजनीति के मायने सेवा परफारमेंस नीतिगत बदलाव और ट्रांसफर ही होगी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री ने सेवा सुशासन गरीब कल्याण नवाचार दृढ़ इच्छाशक्ति भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीतिगत पहल साहसिक निर्णय और सबका साथ सबका विकास के 9 प्रमुख आधार तय किए उसमें आज सबका विश्वास और प्रयास परिलक्षित होने लगा है इन आधार स्तंभों के जरिए देश में जो विकासवाद का शंखनाद किया गया उसकी ध्वनि आज महासमुंद जिले में गूंजने लगी है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों में एक सावाल रेलवे को लेकर था चुकी पिछले कई सालों से बसना सरायपाली पिथौरा क्षेत्र रेलवे लाइन से वंछित है मांग कब पूरी होगी
मामले में रुपकुमारी चौधरी ने कहा की रेलवे लाइन की मांग इसलिए पूरा नही हो पा रहा है कि सर्वे में सरायपाली बसना में में रेलवे लाइन संचालन से नुकसान है मतलब सरायपाली बसना पिथौरा क्षेत्रों में रेलवे के लिए कोई पड़े प्रोजेक्ट या आवागमन करने के लिए कोई बड़ा कार्य नही हो रहा है हालांकि रेलवे लाइन के लिए समिति और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त होने के बावजूद भी रेलवे की मांग पूरा नही होना सरायपाली बसना के जनताओं को काफी निराश करता है चुकी सरायपाली बसना के लोगो को रायपुर या ओडिसा जाने में बसों का सहारा लेना पड़ता है और बसों का किराया आसमान छू रहा है रुपकुमारी चौधरी ने कहा की हाल ही के दिनों में बसना सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्रो में खनिज का भंडार मिला है जिसके कारण रेलवे लाइन का सपना पूरा हो सकता है ?
जिलाध्यक्ष ने बताया कि विकासवाद कि इसी अवधारणा को पूरा करते हुए महासमुंद को मेडिकल कालेज की सौगात मेडिकल कॉलेज के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा के साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ से जोड़ने का बेजोड़ प्रयास किया गया है वहीं गरियाबंद जिले के छोरा मैनपुर और महासमुंद के बोरिंग में जवाहर नवोदय की तर्ज पर बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने वाले संस्थान एकलव्य विद्यालय की स्थापना भी की गई है देश की स्वतंत्रता के अमृत काल को एक सुखद संयोग बताते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अमृत काल के सभी लक्ष्यों को हासिल किया जा रहा है देश आज विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है इसका कारण 9 वर्ष के समग्र दृष्टिकोण का मजबूत आधार है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इसी दूरदर्शी एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए जो अभूतपूर्व विकास यात्रा शुरू हुई है भारत माला प्रोजेक्ट उसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण है वही
जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने बताया कि देश की इस विकास यात्रा के लिए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व विकासखंड से विशाखापट्टनम भारत माला प्रोजेक्ट की सड़क का निर्माण शुरू हुआ है जो छत्तीसगढ़ के विकास के महत्वपूर्ण मार्ग साबित होगा इसी कड़ी में आरंग से सराईपाली और महासमुंद नदी मोर से खरियार रोड तक के राष्ट्रीय राजमार्ग का कायाकल्प और धमतरी बायपास जनता के बीच मोदी सरकार के विकास पथ को दर्शाता है भाजपा जिलाध्यक्ष का आगे कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पदभार संभालते ही हर नीति में भारत प्रथम के संकल्प को स्थापित किया इस विकास यात्रा में कोई व्यक्ति महासमुंद विधानसभा के गांवों की तरह कोई भी भूभाग और देश का कोई कोना पीछे नहीं छूट रहा है आगे उन्होंने बताया कि रेलवे का मॉडल स्टेशन महासमुंद में तैयार होगा जिसके लिए बजट में प्रावधान कर दिया गया है महासमुंद के धमतरी से रायपुर ब्रॉडगेज रेल लाइन का काम शुरू हो गया है
रेल सुविधाओं में विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री ने महासमुंद को हर दृष्टिकोण से सुविधा देने का काम किया है रायपुर टिटलागढ़ रेड लाइन का ना सिर्फ दोहरीकरण का कार्य पूरा हुआ है बल्कि समय की मांग को देखते हुए इस रेल लाइन में विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा कराया गया है महासमुंद के हाडा बंद में ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हुआ है और जल्द ही बेल सोडा रेलवे क्रॉसिंग में भी ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा सांसद ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के गरियाबंद में स्वास्थ्य की राष्ट्र स्तरीय सुविधा क्रिटिकल केयर सेंटर स्थापित करने के लिए 74 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है जो वनांचल के लोगों को की सेहत को दुरुस्त करने में सहायक होगी महासमुंद लोकसभा में अब खेलो इंडिया के तहत तीरंदाजी का केंद्र बनाया जाना सुनिश्चित हुआ है दुनिया की नजरों में भारत का बढ़ता विकास रूप कुमारी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखकर दुनिया के बड़े बड़े अर्थशास्त्री विश्लेषक और विचार विचारक एक स्वर में कह रहे हैं कि यह
21वीं सदी का भारत तैयार हो रहा है यही कारण है कि आज विश्व के अधिकांश देशों में भारत के प्रधानमंत्री को अलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है यह सशक्त या शक्तिशाली और बढ़ते भारत का प्रतीक है प्रगतिशील मानसिकता से विकास का हुआ असंभव आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने बढ़ना है तो उस में नयापन स्वीकार करने की सोच और सामर्थ होना चाहिए देश तभी आगे बढ़ता है जब उसका नेतृत्व देशवासियों की क्षमताओं प्रतिभाओं पर भरोसा करें लक्ष्यों की प्राप्ति में जनता की सहभागिता आवश्यक है इसलिए भारत के प्रधानमंत्री ने मन की बात के जरिए जन-जन से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं मीडिया में दिख रही बदलाव की खबरें भाजपा जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने मीडिया की खबरों पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले बम ब्लास्ट की खबरें छपती थी अब शांति और समृद्धि की खबरें ज्यादा मिलती है पहले पर्यावरण के नाम पर बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट रोके जाने की खबरें आती थी अब पर्यावरण से जुड़ी सकारात्मक खबरों के साथ ही नए हाईवे एक्सप्रेस वे की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रहती है।