बसना/भंवरपुर ग्राम पड़कीपाली डेम के पास अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 4 लीटर शराब जब्त
बसना/भंवरपुर। चौकी भंवरपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पड़कीपाली डेम के पास एक व्यक्ति को हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 4 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर0 क्रमांक 823 चन्द्रध्वज भोई, चौकी भंवरपुर में पदस्थ, के मार्गदर्शन में दिनांक 06 जनवरी 2026 को जुर्म-जरायम पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पड़कीपाली डेम के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दयाराम सिदार पिता शौकीलाल सिदार (उम्र 40 वर्ष), निवासी भंवरपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 लीटर की सफेद प्लास्टिक जरीकेन में भरी करीब 4 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब (कीमत लगभग 800 रुपये) बरामद की गई। आरोपी शराब रखने व बिक्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर ही महुआ शराब को विधिवत जब्त कर सील किया और आरोपी के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया। मामला जमानतीय होने के कारण आवश्यक जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।



