बसना-/ मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में हुआ 162 यूनिट रक्तदान
महासमुंद
मारवाड़ी युवा मंच बसना शाखा द्वारा 18 जून 2023 रविवार के श्री अग्रसेन भवन बसना में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कुल 181 रक्तदाता उपस्थित रहे जिनमे से 162 लोगो को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया।

इस कैम्प में 127 पुरुष एवं 35 महिला सहित कुल 162 लोगो ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल समाज बसना के अध्यक्ष श्री कैलाश मित्तल जी , अग्रवाल समाज बसना के सचिव श्री रितेश अग्रवाल जी एवं आशिर्वाद ब्लड ग्रुप्स बिलासपुर के डायरेक्टर श्री केशव बंसल जी ने भगवान अग्रसेन जी के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया ।

कैम्प में सर्वप्रथम अग्रवाल सभा बसना के अध्यक्ष एवं सचिव ने रक्तदान कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन अग्रवाल सभा बसना के संरक्षकद्वय श्री डॉ. एन . के. अग्रवाल जी एवं श्री सौरभ अग्रवाल जी द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र एवं उपहार प्रदान कर किया गया तथा दोनों आदरणीयों द्वारा मारवाड़ी युवा मंच बसना की इस विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए प्रशंसा की
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बसना के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल , सचिव राहुल अग्रवाल , वरिष्ठ सदस्य एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल , रक्तदान संयोजक सुरेश अग्रवाल , वरिष्ठ सदस्य एवं कोषाध्यक्ष संजय मित्तल , संदीप अग्रवाल पिन्टू , साकेत गर्ग शंकर अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।