सरायपाली -/ श्री राजकुमार अग्रवाल पत्रकार जी का निधन
महासमुंद
सरायपाली जैन कॉलोनी निवासी राजकुमार अग्रवाल ( वरिष्ठ पत्रकार ) का आज सुबह आकस्मिक में निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार आज 19/06/23 को शाम 4.30 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जायेगा । स्व. राजकुमार अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है । पत्रिका अखबार के अभिकर्ता व संवाददाता सौरभ गोयल व आकाश गोयल के पिताजी थे।
सरायपाली प्रेस क्लब व जिला के सभी पत्रकार गणो ने स्व. राजकुमार अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुवे उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है । व इस दुखद घड़ी को परिजनों को शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की गई है ।
