(बसना सरायपाली) 15 दिन दिखेगा काम करने वाले मजदूरों की फोटो सभी को रोजगार गारंटी में काम करते समय फोटो खींचकर अपलोड करना आवश्यक क्या इसमें भी रोजगार सहायक और मेट लोगो ने भ्रष्टाचार का रास्ता निकाल लिया है ऐसा नही होने पर अधिकारियों को करें सिकायत
महासमुंद हेमन्त वैष्णव 9131614309
रोजगार गारंटी योजना में भ्र्ष्टाचार रोकने और पारदर्शीता लाने सरकार कई तरह के बदलाव ला रही है लेकीन इसके बाद कही ना कही फर्जी मस्टरोल का मामला सामने आ ही रहा है

हमने बसना जनपद के पीओ श्री बंजारे से बात करने पर बताया कि अभी वर्तमान में रोजगार गारण्टी योजना में मनरेगा के एक एप के माध्यम से जहां पर रोजगार गारंटी का कार्य हो रहा है वही पर जाकर मेट और रोजगार सहायक को 10 , 10 के ग्रुप में काम करते समय फोटो लेकर अपलोड करना है बसना पीओ साहब ने बताया कि फर्जी मस्टरोल के शिकायतों के बाद कार्य मे पारदर्शिता लाने शासन द्वारा एप लांच किया गया है ।

लेकिन इसके बाद भी सरायपाली बसना के किसी किसी ग्राम पंचायत में जो लोग कभी मजदूरी कार्य करने नही जाते ऐसे लोगो का भी फोटो अपलोड चोरी छिपे किए जा रहा है रोजगार सहायकों और मेट द्वारा ऐसा चोरी छिपे काम रात को या साम को उनके घरों में जाकर अपलोड कर दिया जा रहा है ग्रामीणों की माने तो गांव में जिनकी पत्नियां कभी खेत नही देखें है वैसे महिलाओं का भी फोटो खींचकर अपलोड किया जा रहा है और सरकारी धनो का दुरुपयोग किया जा रहा है ।
नई व्यवस्था में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग MMS सिस्टम के जरिए मोबाइल एप से उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। गांवों में माैके पर एक भी मजदूर काम कर रहा है ताे उसकी उपस्थित सॉफ्टवेयर से लगाना हाेगा। इसके बाद भी मजदूरी का भुगतान हाे सकेगा। मजदूरों की उपस्थिति सुबह 10 बजे के पहले और शाम काे छूटी के दाैरान लाइव लगाना हाेगा। दोनों समय निर्धारित समय पर ही फोटो अपलोड करना हाेगा। एेसा नहीं हाेने पर मजदूरी का भुगतान नहीं हाेगा। फोटो अपलोड नहीं हाेने पर मस्टर रोल नंबर नहीं आएगा। इसमें मैन्युअल काम नहीं हाेगा। मालूम हाे, जिले में पहले फर्जी मस्टर रोल भरने, मनमाने तरीके से मजदूरों की उपस्थित दर्ज करने की शिकायतें मिलती रही है। नई व्यवस्था सरपंच-सचिवों की मनमानी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लागू की है ।