बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में 22 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक मानसिक रोग परामर्श शिविर, डॉ. बी. त्रिवेदी देंगे सेवाएं
बसना/ महासमुंद मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी सेंटर में 22 जनवरी 2026, गुरुवार को विशेष मानसिक रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. बी. त्रिवेदी (एमबीबीएस, डीएनबी) मरीजों को परामर्श प्रदान करेंगे।
शिविर में घबराहट, बेचैनी, बार-बार एक ही विचार आना, फोबिया, तनाव, चिड़चिड़ापन, अवसाद, अनिद्रा, एकाग्रता में कमी, याददाश्त कमजोर होना, डर लगना, भीड़ में घबराहट, डिप्रेशन, नशे की आदत, मिर्गी, सिरदर्द, व्यवहारिक व भावनात्मक बदलाव जैसी मानसिक समस्याओं का विशेषज्ञ इलाज किया जाएगा।
इसके साथ ही नींद संबंधी विकार, शारीरिक कमजोरी, थकान, मंदबुद्धि, व्यवहार परिवर्तन एवं भावनात्मक असंतुलन से ग्रसित मरीजों को भी परामर्श दिया जाएगा।
डॉ. बी. त्रिवेदी शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक अस्पताल में उपस्थित रहेंगे। मरीजों के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रखा गया है। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु 77708-68473 एवं 84618-11000 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
अग्रवाल नर्सिंग होम प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें और समय पर विशेषज्ञ से परामर्श लेकर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।


