अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना डॉ. योगेश बारापात्रे की देखरेख में आयोजित होगा विशेष यूरोलॉजी कैंप शुक्रवार 23 जनवरी शाम 5 बजे से
बसना, महासमुंद।अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को विशेष यूरोलॉजी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रसिद्ध यूरो सर्जन डॉ. योगेश बारापात्रे (MBBS, MS, MCh) की देखरेख में आयोजित होगा। कैंप का समय शाम 5 बजे से निर्धारित है।
इस शिविर में किडनी, मूत्र एवं प्रोस्टेट से संबंधित रोगों की जांच, परामर्श एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मरीजों की जांच शुल्क मात्र ₹700 रखा गया है।
शिविर में उपलब्ध सेवाएं:
किडनी की पथरी का उपचार एवं सर्जरी
प्रोस्टेट रोग का इलाज
किडनी में सूजन व सिकुड़न का उपचार
पुरुषों में बांझपन एवं नपुंसकता का इलाज
मूत्राशय संक्रमण एवं मूत्र नली सिकुड़न का उपचार
किडनी, प्रोस्टेट एवं टेस्टिस कैंसर का इलाज
पेशाब में जलन, रुकावट, रिसाव एवं खून आने का उपचार
पीडियाट्रिक एवं इमरजेंसी यूरोलॉजी सेवाएं
शिविर के अंतर्गत सीटी स्कैन एवं एक्स-रे जांच में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। बीपीएल कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड धारकों को विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।
ऑपरेशन के इच्छुक मरीजों को 22 जनवरी तक अपनी सभी जांच रिपोर्ट के साथ पंजीयन कराने की अपील की गई है। शिविर में भाग लेने के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रहेगा।
अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क करें:84618-11000, 77708-68473, 77730-86100


