बसना -/ हालात यह है कि अवैध अतिक्रमण ग्राम पंचायत के सिकायत के बाद भी नही हट रहा है तहसीलदार ने कहा पंचायत के पास है अवैध अतिक्रमण हटाने का …..
बसना
बसना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछिया पो के सरपँच ने गांव के अवैध अतिक्रमण को हटाने महासमुंद कलेक्टर को लगभग 6 माह पहले सिकायत किया हुवा है गांव के शासकीय जगहों में अवैध अतिक्रमण है जिसके कारण गांव में नए योजनाओं को लागू करने के लिए जगह नही है सरपँच प्रतिनिधि राजेश गड़तीया ने बताया कि गांव गोठान और चारागाह के लिए पर्याप्त जगह नही है इसके लिए जिला कलेक्टर को 6 माह पहले सिकायत कॉपी सौपा गया है।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक को टच करें

https://chat.whatsapp.com/GXACWnw454j9feqEz10xYt
सिकायत के अनुसार बछिया पो में शासकीय घास जमीनों पर खसरा नम्बर 34 , 38 , 42 , 81 , 82 , 84 , तथा 505 में अवैध कब्जा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के कई महत्वाकांक्षी योजनाओँ का लाभ नही मिल रहा है हालाकि सिकायत के बाद भी जांच कार्यवाही के आदेश जारी नही हुए सरपँच प्रतिनिधि का कहना है की अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हो पाई है एक दिन आरआई और पटवारी जांच में आये थे लेकिन अगले दिन आएंगे बोलकर आज तक नही आए ।
वही इस मामले में बसना तहसीलदार रमेश कुमात मेहता ने कहा कि बसना तहसील को बिछिया पो के सम्बंध में कोई आदेश नही मिला है तहसीलदार ने कहा कि पंचायत अधनियम के तहत पंचायत पदाधिकारीयो को भी अवैध अतिक्रमण हटाने का अधिकार है सरपँच ग्राम सभा मे पंचायत प्रस्ताव कर जरूरत के अनुसार अवैध अतिक्रमण हटा सकते है अगर कोई परेशानी होती है तो राजस्व विभाग को अवगत कराएं हमारे द्वारा पुलिस बल का सहायता दिया जाएगा ।