बसना/सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार व तुलसी माता प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न
रसोड़ा। कल दिनांक 23 जनवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण में विविध संस्कारात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे-छोटे भैया-बहनों का पट्टी पूजन, विद्यारंभ संस्कार एवं तुलसी माता की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु हवन-यज्ञ एवं विधिवत पूजा-पाठ संपन्न हुआ।
विद्यालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 28 भैया-बहनों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया, जिससे बच्चों के शैक्षणिक जीवन की शुभ शुरुआत हुई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदीगण उपस्थित रहे तथा उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या एवं संस्कारों की साधना का प्रतीक है। आयोजन से विद्यालय परिसर भक्तिमय एवं संस्कारयुक्त वातावरण से सराबोर रहा।
अंत में सभी उपस्थित जनों ने हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर राष्ट्र, समाज एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



