बागबाहरा में सनसनीखेज सड़क हादसा, चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज
बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा के पास दिनांक 01 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बस्ती बागबाहरा निवासी एक अधिवक्ता अपने साथी सुर्या पटेल को छोड़ने कार क्रमांक CG 06 GP 7982 से सोनासिल्ली झलप जा रहे थे। कार को दुखित वर्मा चला रहा था, जो तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से जा टकराई।
हादसे में प्रार्थी के बांये हाथ एवं सीने में अंदरूनी चोट आई, वहीं सुर्या पटेल के बांये हाथ की कलाई में चोट लगी। दोनों का इलाज रायपुर स्थित श्रीणय हॉस्पिटल, देवेंद्र नगर में कराया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS एवं 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।



