अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डॉक्टर एन के अग्रवाल जो की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य हैं बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम पिरदा में बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं लोगों के साथ योगा कर योग दिवस मनाया साथ ही साथ सभी को डॉक्टर एनके अग्रवाल ने योग पुस्तिका का वितरण किया निरंतर रोज सुबह योगा करने की बात कही जिससे कई बीमारियों से छुटकारा मिल सके और शरीर स्वस्थ रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने बताया की हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है. योग हमारे भारत की पहचान है. जो कई सदियों से भारत में किया जाता है. भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया,साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई, श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने की मांग रखी, जिससे स्वीकार किया गया और 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसके बाद से हर साल 21 जून योग दिवस के रुप में मनाया जाता है.

इस अवसर पर पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी,रमेश अग्रवाल,सभी मंडल अध्यक्षगण सहित सैंकड़ों लोगों ने योग दिवस मनाया।




