भँवरपुर और बनडबरी के मध्य तालाब नुमा जगह में बिक रहा है अवैध महुवा शराब ?
बसना
महासमुंद जिले में बसना के भँवरपुर चौकी अंतर्गत भँवरपुर से बनडबरी जाने वाले मार्ग के मध्य तालाब नुमा जगह में अवैध शराब का विक्रय हो रहा है बता दें कि भँवरपुर चौकी क्षेत्र में मुनगाडीह , बनडबरी , सनबहाली में भारी मात्रा में अवैध महुआ सराब का विक्रय हो रहा है हालांकि इन जगहों में पुलिस द्वारा बीच बीच मे कार्यवाही किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी सनबहाली , मुनगाडीह , और बनडबरी क्षेत्र महुवा सराब पूरी तरह बंद नही हो रहा है ।

ऐसा हालात लगभग 2 वर्ष पहले भँवरपुर चौकी के चनाट क्षेत्र में था लेकिन तब तत्कालीन चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन जो कि आज के सायबर सेल प्रभारी है उनके द्वारा कई बार कड़ी कार्यवाही करते हुए उस क्षेत्र में महुवा सराब को बंद कराया और आज भी महुवा सराब पर लगभग प्रतिबंध है बता दें कि चनाट क्षेत्र में महुवा सराब बंद करवाने में महिला स्व सहायता और ग्रामीणों ने मांग की थी बता दें कि वहाँ बांध में रोज हजारो लीटर महुवा सराब का निर्माण होता था आज वही हाल मुनगाडीह और सनबहाली और बंनड़बरी का है जहां कार्यवाही के बाद सराब माफिया सुधरने के नाम नही ले रहे है ।
