छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी पुराने मामले की जांच के दौरान हुई है ।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस ने दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों के जेवर की चोरी के मामले में बिलासपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बेहद नाटकीय तरीके से हुई है. दरअसल, बिलासपुर पुलिस चोरी के 10 मामलों की जांच कर रही थी जिस दौरान उन्होंने कवर्धा से एक आरोपी शिवा को गिरफ्तार किया जिसने अपने दोस्त लोकेश श्रीवास के बारे में बताया. उसने साथ ही बताया कि दोनों ने
मिलकर दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. इनके पास से 18.50 किलोग्राम सोना और कैश बरामद किया गया है.
लोकेश के घर मिला करोड़ों का सोना
लोकेश दुर्ग के स्मृति नगर इलाके में छुपा हुआ था जिस पर बिलासपुर पुलिस ने रायपुर और दुर्ग पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की. पुलिस उस वक्त चौंक गई जब लोकेश के घर से करोड़ों के सोने और हीरे के जेवरात मिले. पुलिस ने जेवरात की नाप तोल की तो पता चला कि सोने
के जेवरात करीब साढे 18 किलो थी जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी लोकेश श्रीवास ने बताया कि उसने दिल्ली के एक ज्वेलर्स शोरूम में चोरी की थी. और वहां के सोने और हीरे के जेवरात दुर्गा के स्मृति नगर स्थित अपने मकान पर रखा हुआ था. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली की
पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार किया.
बिलासपुर पुलिस ने दी यह जानकारी
बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि चोरी के कई मामलों में पुलिस शातिर चोर लोकेश श्रीवास की तलाश कर रही थी. हाल ही में एक चोरी के मामले में शिवा नाम के आरोपी को पकड़ा गया था.
जिसमें यह बात सामने आई थी कि उसने लोकेश के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार लोकेश की खोजबीन कर रही थी. जब पुलिस उसके घर गई तो उसके कब्जे से करीब 18.50 करोड़ के सोने और हीरे के जेवरात मिले हैं ।