सरायपाली : दुकान आग के हवाले
हार्वेस्टर और घरों में तोड़फोड़ और मारपीट 4 लोगो के ख़िलाप विभिन्न धराओं के तहत अपराध दर्ज गांव के सरपँच ने क्या कहा देखे फोटो और वीडियो ।
सरायपाली
मैं ग्राम कसडोल में रहती हूं, किराना दुकान चलाती हूं, आज दिनांक 30/09/223 को हिमालय, गोपाल, सुभाष और चुड़ामणी द्वारा मुझे और मेरी पुत्रियों को गाली गलौच कर जान से मारनें की धमकी देकर, घर अंदर घूसकर तोड़ फोड़ करनें एवं किराना दुकान में आग लगा दिये इस संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत करती हूं। आवेदिका के आवेदन पर अपराध धारा 294,323,506,427,436,452,34 का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है।
श्रीमती सखी मेहेर पति स्व0 धनपति मेहेर उम्र 60 वर्ष साकिन कसडोल थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) की निवासी हुं। मेरे साथ मेरा लड़का करन मेहेर लड़की ताराकांती मेहेर एवं कुन्ती मेहेर रहते हैं गांव के गली में मेरा छोटा सा किराना दुकान है जिसे मैं चलाती हूं मेरी लड़का व लड़कियां घर में कपड़ा बुननें का काम करते हैं गांव में अनंत चर्तुदशी का पूजा कर रहे थे जिसका आज दिनांक 30.09.2023 के करीबन
01-02 बजे के बीच विसर्जन कर रहे थे जिसमें मेरा लड़का करन मेहेर भी गया था गांव के हिमालय मेहेर पिता पेटी मेहेर, गोपाल मेहेर पिता खिड़ीग, सुभाष मेहेर पिता गौतम मेहेर एवं कुलमणी मेहेर पिता पाढेश्वर मेहेर द्वारा किसी बात को लेकर मेरा लड़का को गाली गलौच कर जान से मारनें की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये ये
लोग मेरे घर अंदर घूस कर मेरे घर के अंदर रखा कपड़ा बुननें का मशीन को एवं घर के अन्य घरेलु सामान को तोड़फोड़ कर घर के परछी में लगा हार्वेस्टर को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाये तथा मुझे एवं मेरे लड़कियों को भी गाली गलौच कर जान से मारनें की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर हमें घर से बाहर निकाल दिये और ये लोग लाठी, डंडा लोहे की राड़, पत्थर से मेरे घर को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचानें के बाद मेरी किराना दुकान में भी आग लगाकर किराना सामान एवं दुकान में रखा फ्रिज, पंखा, को जलाकर नुकसान पहुंचाये हैं मेरे रिपोर्ट पर इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही करनें का कष्ट करें मामले में थाना ने 4 लोगो के ख़िलाप हिमालय मेहेर , गोपाल मेहेर , सुभाष मेहेर , कुलमणी मेहेर के ख़िलाप 294-IPC, 436-IPC, 323-IPC, 452-IPC, 34-IPC, 506-IPC, 427-IPC के तहत मामला दर्ज किया है ।
एक स्थानीय मीडिया में छपी में खबर में ग्राम सरपंच ने बताया कि अनुसारबलौदा दोनों पक्षों का विवाद पिछले करीब 1 साल से चल रहा था! इस संबंध में गाँव में कई बार बैठक भी रखी गई, जिसमें बुलाने पर करन नहीं पहुँचता था। इसके अलावा की अन्य कई प्रकार की बदमाशियों को वह अंजाम देता रहता है। इसे लेकर
ग्रामीणों में उसके खिलाफ लगातार आक्रोश था। कल भी विसर्जन के दिन वह गाँव की गली में चाकू लेकर बैठा हुआ था और आने जाने वाले ग्रामीणों, बच्चों को डरा रहा था। इसी के कारण कुछ ग्रामीणों ने करण मेहेर को दौड़ाया, लेकिन वह कहीं जाकर छुप गया। घर में छिपे होने के संदेह में ग्रामीण उसे खोजने के लिए उसके घर पर पहुँच गए और वहाँ तोड़फोड़ कर दिया।
जबकि दुकान में किसने आग लगाई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है!इस संबंध में बलौदा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कल 30/09/23 की घटना है, जिसमें प्रार्थिया के द्वार शिकायत की गई है।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के द्वारा भी करन के खिलाफ शिकायत की जा ही है।