सरायपाली : मीना बाजार , भारती अस्पताल , सहित अलग अलग गांव से 5 मोटर सायकल चोरी का वारदात पुलिस ने की एफआईआर दर्ज बढ़ी अचानक चोरियां के वारदात ।
महासमुन्द / सरायपाली
महासमुन्द जिले के सरायपाली क्षेत्र में इन दिनों अचानक चोरियां के वारदात बढ़ गई है हालांकि सरायपाली पुलिस भी कम नही है ट्रैक्टर चोरियां से लेकर बैटरी चोर गैंग और आज ही बसना सांकरा सारंगढ़ क्षेत्र में घूम घूम कर 15 मोटर सायकल चोरी करने वालों गैंग का पर्दाफाश कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी चोरों का हौसला बुलंद है
चोर गैंग ने अलग अलग जगहों और अलग अलग दिनों में लगभग 5 मोटर सायकल का उठाई गिरी का मामला सामने आया है जिस पर सरायपाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है ।
केस 1 : झण्डाराम पटेल पिता जलेसर पटेल उम्र 60 वर्ष ग्राम केदुंवा थाना सरायपाली का निवासी हूं मेरे पास हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस जो सिल्वर रंग का है जिसका क्रमांक CG 06 7829 है जिसका चेचिस नंबर
02A20C00984 एवं इजन नंबर 02A18M03445 कीमती 90 हजार रूपये है जिसे मैं दिनांक 28.09.2023 को शाम करीब 08.00 बजे अपने घर के सामने खडी कर अपने घर में सो गया था सुबह उठकर दिनांक 29.09.2023 के सुबह करीब 07.00 बजे उठकर देखा तो मेरी मोटर सायकल CG 06 7829 मेरे घर के बाहर नहीं थी आसपास पता किया नहीं मिला । तब घर आकर घटना की पुरी बात अपने पडोसी भूषण नायक एवं अन्य कई लोगो को बताया और आसपास पता किये नहीं मिलने पर रिपोर्ट करने आया हूं ।
अत: श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस जो सिल्वर रंग का है जिसका क्रमांक CG 06 7829 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मेरी रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें। प्रार्थी झण्डाराम पटेल ग्राम केदुंवा मो0नं0 99778-15310
केस 2
मै नरोत्तम डेहरी पिता केशव डेहरी उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नं0 07 सरायपाली का निवासी हूं मेरे पास हीरो HF डिलक्स मोटर सायकल जो काला लाल रंग जिसका क्रमांक CG 06 GN 4165 जिसका चेचिस नंबर MBLHAR050J9KW21417 एवं इजन नंबर HA11EPJ9K22199 कीमती 90 हजार रूपये है जिसे मेरा बेटा रंजन डेहरी अपने परिवार के साथ दिनांक 27.09.2023 को करीब 08.00 बजे रात पतेरापाली मीना बाजार देखने गया था और गाडी को रोड किनारे पार्क किया था रात्रि करीब 10.00 बजे वह मीना बाजार घुम कर बाहर निकला तो देखा कि उसकी मोटर सायकल वहां पर नहीं थी आसपास पता किया नहीं मिला ।
केस 3
मै डिगरीलाल पटेल पिता श्रीराम पटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम गिरसा थाना सरायपाली का निवासी हूं मैं कर्नाटका एण्टीबायटिक में एमआर का काम करता हूं मेरे पास होण्डा साईन एसपी सिल्वर रंग का है जिसका क्रमांक CG 06 GL 2734 है जिसका चेचिस नंबर ME4JC737CJ7004317 एवं इजन नंबर JC73E72007519 कीमती 95 हजार रूपये है मैं दिनांक 19.09.2023 को दोपहर करीब 12.00 बजे अपने मोटर सायकल से जिला सहकारी बैंक सरायपाली गया था और मोटर सायकल को लाक करके वहीं पर खडा करके बैंक अंदर गया और करीब 1 घंटे बाद जब मैं वहां से बाहर निकला तो जहां पर मैं अपना मोटर सायकल खडा किया था वहां नहीं मिला आसपास पता किया नहीं मिला । तब घर आकर घटना की पुरी बात अपने दोस्त नवीन पटेल को बताया और आसपास पता किये नहीं मिला मैं कंपनी के काम से बाहर जाने के कारण थाना में उस समय रिपोर्ट नही कर पाया आज रिपोर्ट करने आया हूं । अत: श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरी मोटर सायकल होण्डा साईन एसपी सिल्वर रंग का है जिसका क्रमांक CG 06 GL 2734 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मेरी रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें। अस्पाष्ट हस्ताक्षर प्रार्थी डिगरीलाल पटेल ग्राम गिरसा मो0नं0 88151-71515
केस 4
मै राजकुमार गढ़तिया पिता उत्तम गड़तिया उम्र 36 वर्ष ग्राम बरडीह थाना बसना जिला महासमुन्द का निवासी हू दिनांक 23.09.2023 को मैं अपने मोटर सायकल क. CG 06 GA 8243 स्प्लेण्डर प्लस से अपने पत्नि रंजू गढ़तिया, पुत्री शिखा गड़तिया के साथ सरायपाली मीना बाजार देखने लगभग 800 बजे शाम आया था मैं अपने मोटर सायकल को मीना बाजार के सामने रोड किनारे पतेरापाली में
लाक कर खड़े किया था। मीना बाजार देखकर लगभग 8:30 बजे बाहर निकला तो देखा मेरी मोटर सायकल क्र. CG06 GA 8243 स्पलेण्डर प्लस इंजन नंबर HA10EJEHB11807 चेचिस नंबर MBLHA10AMEHB25231 कीमती लगभग 90,000 रू. कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। मैं अपनी मोटर सायकल को अपने परिवार वालों के साथ आसपास तलाश करते रहा कही नही मिला। परिवार साथ होने एवं रात्रि होने से अपने घर बसना चला गया था। कृषि कार्य में व्यस्त होने के कारण थाना में सूचना नही दे सका आज रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूँ। मेरी मोटर सायकल क्र. CG 06GA 8243 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।
केस 5
मैं ग्राम नूनपानी में रहता हूं। कृषि कार्य करता हूं। दिनांक 14.09.2023 को मेरा तबियत खराब था तब मैं और मेरा बेटा दीपक भारती ईलाज कराने भारती हास्पीटल सरायपाली अपने मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG06 GQ 4107 से आये थे और मोटर सायकल को भारती हास्पीटल के पार्किग में खडी करके अंदर चले गये करीब 2 घंटा बाद वहां से ईलाज कराकर बाहर निकले तो मेरी मोटर सायकल वहां पर नहीं थी हास्पीटल वालो से और
आसपास के लोगो से पूछताछ किये कोई पता नहीं चला चूंकि मेरा पेट का आपरेशन हुआ था इस कारण थाना रिपोर्ट करने नहीं आ पाया बाद में सुना कि थाना सरायपाली में चोरी की कई गाडिया पकडायी है तब थाना रिपोर्ट करने आया हूं। मेरी मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG06 GQ 4107 कीमती 90,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाय। रिपोर्ट अपने बेटा से पढवाकर सुना जैसा बताया वैसा लिखा गया है।