सरायपाली : 2 की मौत बाजार से घर जाते समय बस ने मारी ठोकर भीड एवं पतली रोड होते हुये भी काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने का आरोप एफआईआर दर्ज
महासमुन्द सरायपाली हेमन्त वैष्णव
आये दिन महासमुन्द जिले में बसों की लापरवाही का मामला आना सामान्य बात हो गया बसों की रफ्तार पर किसी का कंट्रोल नही बसना ब्लॉक और सरायपाली थाना अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदन बस ने लम्बर बाजार से वापस आते समय 2 लोगो को ठोकर मार दिया जिसमें दोनों व्यक्तियों की मौत हो गया है
एफआईआर के अनुसार मैं ग्राम गाताडीह का निवासी हूं। कक्षा 09 वीं तक पढाई किया हूं खेती किसानी का काम करता हूं आज दिनांक 07.10.2023 को अपने गांव के अमरसिंग नेताम,खीकराम नायक, नेहरू सिदार,मेहत्तर बरिहा तथा प्रेम किशन सिदार के साथ सभी लंबर बाजार आये थे।
वापस जाते समय मैं, अमरसिंग नेताम,खिकराम नायक अपने अपने साधन से आ रहे थे मेरे सामने प्रेम किशन सिदार के मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 13 AH 3089 मैं नेहरू सिदार और मेहत्तर बरिहा पीछे बैठकर जा रहे थे, ग्राम लंबर पहुंचे थे उसी समय सामने से बस क्रमांक CG 04 DG 3001 आ रही थी जिसका चालक अपने बस को भीड एवं पतली रोड होते हुये भी काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रेम किशन सिदार के मोटर सायकल में ठोकर
मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मौके पर नेहरू सिदार की मौत हो गयी है तथा मेहत्तर बरिहा को प्राइवेट गाडी में सरायपाली शासकीय अस्पताल लाये थे उसकी भी वहां पर मृत्यू हो गयी है। बस चालक द्वारा डोंगरीपाली गांव के गिरजा सिंह राजपूत के सायकल में भी ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया है जिसके घर वाले उसे ईलाज के लिये सरायपाली किसी अस्पताल में ले गये है। बस, प्रेम किशन की क्षतिग्रस्त मोटर सायकल एवं गिरजा सिंह राजपूत की सायकल वहीं घटनास्थल पर रोड किनारे पडी है। आसपास जंगल होने एवं रोड जाम होने के कारण हम लोग दोनो शव को सरायपाली शासकीय अस्पताल के पास चीरघर में सुरक्षित रखे है।
घटना को अमरसिंग नेताम,खिकराम नायक एवं डोंगरीपाली गांव के लोग देखे है।सिकायत पर सरायपाली पुलिस ने
क्रमांक CG 04 DG 3001 का चालक के ख़िलाप 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया है ।
मै देवेन्द्र नगर रायपुर का निवासी हूं कपडे का व्यपारी हूं। कि आज दिनांक 02.10.23 को मै अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG 04 HQ 6023 मे रायपुर से व्यवसायी कार्य हेतु महासमुन्द आ रहा था कि सुबह करीब 10.45 बजे एनएच 353 रोड कार सिंगार के सामने महासमुन्द पहुच कर कार सिंगार जाने के लिये अपने वाहन को कार सिंगार की ओर एंडीकेटर जलाते हुये मोड रहा था उसी समय रायपुर की ओर से महासमुन्द आ रही अकांक्षा ट्रेवलस् की बस क्र0 CG 04 E 3162 का चालक
अपनी बस को लापरवाही पूर्वक तेजी से चलाते हुये मेरी स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG 04 HQ 6023 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने के बाद महासमुन्द की ओर चली गयी। एक्सीडेन्ट से मेरी कार की पीछे भाग की दाहिने तरफ की लाईट, बम्फर, डिक्की, पीछे दरवाजा, चेचिस क्षतिग्रस्त हुआ है, मुझ चालक को कोई चोटे नही आयी है। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है कार्यवाही की जावे। मामले पर
279-IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है ।