थाना बसना के डायल 112 वाहन में गर्भवति महिला द्वारा दो स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया, जच्चा बच्चा को सुरक्षित सीएचसी बसना पहुंचाया गया
महासमुन्द पुलिस की मानवीय व संवेदनशील कार्यवाही
महासमुन्द / बसना
विवरण इस प्रकार है कि बसना डायल 112 वाहन को सूचना मिलने पर निरीक्षक श्री आशिष वासनिक थाना बसना प्रभारी को सूचित कर घटना स्थल कुदारीबाहरा पहुंचे जहां कालर ने बताया कि पीड़िता सुनिता केवर्त पति गोवर्धन केवर्त उम्र 28 वर्ष साकिन डिपापारा (कुदारीबाहरा )
निवासी जो गर्भवति है जिसे बहुत ज्यादा प्रसव पीड़ा हो रहे थे तत्काल पीड़िता और उसके परिजनों को 112 वाहन में बिठाकर ला रहे थे की आधे रास्ते में प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से डायल 112 वाहन को आधे रास्ते में रोकना पड़ा जो पीड़ित महिला द्वारा 112 वाहन में ही दो नवजात शिशु को जन्म दिए बाद मां व , दो नवजात शिशु को अच्छे उपचार के लिए प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र बरोली लेकर गए जहां नर्स स्टाफ नहीं होने से बाद सीएससी बसना लाकर डॉक्टर को सुपुर्द किए डॉक्टर ने बताया कि मां व, दोनों शिशु स्वस्थ्य है।
उपरोक्त सराहनीय कार्य निरीक्षक श्री आशिष वासनिक थाना बसना प्रभारी के मार्गदर्शन में आरक्षक 916 जगदीश दीवान चालक 512 रंजन सागर का योगदान रहा है।