CG : गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे ग्राम सराईपाली, सोडिका के जंगलों में हांथी का झुंड ने ट्रेक्टर को चपेट मे लिया
छत्तीसगढ़
सारंगढ़ । गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ क्षेत्र से लगे ग्राम सराईपाली, सोडिका के जंगलों में हांथी का झुंड विचरण कर रहा है रात में चिंघाढने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है यहां पिछले कुछ महीनों से हाथीयों द्वारा सीता तालाब मे सोलर को नुकशान किए जाने की खबर है ,बीते रात मेघनाथ मुंडा निवासी भैजनार के ट्रैक्टर
को बोरिद नाला के पास खेत मे कार्य के रखे ट्रेक्टर को हाथी के झुण्ड ने तोड़ दिया, बाड़ी में लगी सब्जियां,धान के फसल आदि का नुकसान किया जा चुका है वन विभाग लगातर दौरा कर् रही है ।