सरायपाली बसना : सम्पत और सरला के जनसम्पर्क में जबरदस्त भीड़ किस्मत के ख़िलाप जबरदस्त विरोध प्रदर्शन ।
महासमुन्द

बसना विधानसभा भाजपा मण्डल सांकरा द्वारा आयोजित बैठक में चुनावी रणनीतियों पर मंथन और बसना विधानसभा में पार्टी की विजय हेतु कटिबद्ध होने की सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जय भाजपा, तय भाजपा के संकल्प को मजबूत किया।

इस दौरान भाजपा महासमुंद जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी, सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू जी, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा जी सहित भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

बसना से बीजेपी के सम्पत अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद बसना भारतीय जनता पार्टी की बैठक देखने को मिला जिसमे बीजेपी से लगभग सभी वरिष्ठ नेता थे जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी के अलावा
बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे भाजपा से सम्पत अग्रवाल को टिकट मिलने से पहले बसना बीजेपी में आपसी विरोध पार्टी गत विरोध की आसंका लोग जता रहे थे लेकिन ऐसा नही है सायद पार्टी के फैसला सायद बसना बीजेपी के लिए सर्वमान्य था और बैठक में
सभी वरिष्ठ नेताओं का आना इस बात का संकेत है और सायद सभी मिलकर बसना में बीजेपी का विधायक बैठाना चाहते है बीजेपी से सम्पत अग्रवाल को प्रत्यासी घोषित होने के बाद उनके कार्यकर्ता और समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है विधानसभा चुनाव जीतने में युद्ध स्तर में जुटे हुए है उनके जनसपंर्क में भारी भीड़ देखने को मिल रहा है कांग्रेस से अब बसना से किनके नाम पर टिकट मिलना है अभी तक मुहर नही लगा है लेकिन बसना से देवेन्द्र बहादुर सिंह का नाम सम्भावित सूची में है और उनका नाम तय भी माना जा रहा है
वही सरायपाली बीजेपी प्रत्यासी सरला कोसरिया भी गांव गांव जाकर जनसम्पर्क कर रही है उनके जनसम्पर्क में भारी भीड़ देखने को मिल रहा है देर रात तक वे जनसम्पर्क साध रही है
वही सरायपाली से कांग्रेस नेताओं का जनसम्पर्क कम होते दिखाई दे रहा है सम्भावित सूची में किस्मत लाल नंद का नाम आने के बाद सरायपाली कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओ ने किस्मत लाल नंद के ख़िलाप विरोध प्रदर्शन कर रहे है सायद सम्भावित सूची में नाम आने के बाद सरायपाली पार्टी
के कार्यकर्ता उनका टिकट कन्फर्म मान रहे है किस्मत लाल नंद का पहले से विरोध हो ही रहा था लेकिन सम्भावित सूची में नाम आने और किस्मत लाल नंद के समर्थन में फटाखे फूटने के बाद सरायपाली कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता खुल कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आये पहले बीजेपी से सरला कोसरिया को समाज का विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा और अब किस्मत को अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है अब इसका असर किस्मत लाल नंद जी के टिकट पर कितना असर डालेगा अब तो वे आना वाला दिन ही बताएगा ।



