थाना बसना पुलिस की कार्यवाही 10 लीटर और महुआ शराब के साथ परिवहन करते दो व्यक्ति गिरफ्तार वही
महुआ शराब बेचने वाले दो आरोपी चढ़े बलौदा पुलिस के हत्थे
15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में दिनांक 16/10/2023 को वीरनारायण सिंह चौक बसना के पास जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र0 CG06 GV 6410 में अवैध शराब परिवहन करते रायपुर बाईपास रोड की ओर से बसना की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर बिजली ऑफिस के सामने पुराना रायपुर रोड बसना पहुंचकर दो व्यक्ति को पकडे जिनका नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नरेश ओगरे पिता मालिक राम ओगरे उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं0 02 भगत सिंह वार्ड बसना, थाना बसना जिला
महासमुंद छ0ग0 तथा पीछे में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तेजकुमार कुर्रे पिता महादेवा कुर्रे उम्र 25 साल साकिन रायकोना थाना सरसीवां जिला सांरगढ छ0ग0 का होना बताये। जिनके संयुक्त कब्जे से 1. एक सफेद कलर के प्लास्टिक थैला के अंदर रखे दो प्लास्टिक झिल्ली में 05-05 लीटर भरी हुई कुल 10 लीटर देशी महुआ शराब किमती 2000 रूपये 2. परिवहन में प्रयुक्त होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र0 CG06 GV 6410 किमती 40000 रूपये, जुमला रकम 42000 रूपये को जप्त किया जाकर पृथक – पृथक दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 556/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपीगण को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आशीष
वासनिक थाना प्रभारी बसना, प्र0आर0 माधोराम यादव यादव, आरक्षक कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, नरेश बरिहा, गो0सै0 संदीप बारीक एवं थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया।दिनांक 16/10/23 पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में महुआ शराब बेचने वाले दो आरोपी चढ़े बलौदा पुलिस के हत्थे
15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों को मद्दे नजर रखते हुए तथा आचार संहिता को मद्दे नजर रखते हुए महासमुंद पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरेपूंजे के निर्देशन में व अनुविभागी अधिकारी पुलिस श्री अभिषेक केसरी सरायपाली के मार्गदर्शन में दिनांक 15/ 10 /23 को मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के हिसाब से एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्जन सिंह सिदार उर्फ डेरिहा पिता कार्तिक सिदार उम्र 45 वर्ष साकिन अंतरझोला पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया तथा प्लास्टिक थैली के अंदर 5:5 लीटर वाली
प्लास्टिक पॉलिथीन में एक पॉलिथीन में 5 लीटर व दूसरी पॉलिथीन में 2 लीटर केल 7 लीटर देसी हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कुल जुमला कीमती 1400रू०, व दूसरा व्यक्ति शुरू सिंह सिदार पिता कार्तिक सिदार उम्र 50 वर्ष साकीन अंतरझोला, को मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम हरिबनपुर ,अंतरझोला तालाब मेढ़ के पास एक व्यक्ति द्वारा प्लास्टिक थैला के अंदर महुआ शराब रखा हुआ है की सूचना पर जाकर दबीस दिया तो उक्त व्यक्ति के पास से एक सफेद कलर के थैला अंदर दो 5:5 लीटर वाली प्लास्टिक झिल्ली के अंदर एक झिल्ली के अंदर 5 लीटर व दूसरी झिल्ली में 3 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया गया जुमला कीमती 1600 रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया उक्त व्यक्ति को शराब रखने व बेचने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया तो किसी भी प्रकार का कोई वैद्य दस्तावेज न पेश करने पर उक्त आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा 34 (2)
कायम कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया सम्पूर्ण कार्य में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक श्री प्रवीण चौहान,प्रधान आरक्षक श्री अग्नि प्रधान ,आरक्षक श्री दासरथी सिदार, श्री नंदकुमार सिदार, श्री सुभाष यादव, महिला आरक्षक श्रीमती सरोज टेकाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा संपूर्ण कार्य में समस्त थाना स्टाफ बलौदा का पूर्ण योगदान रहा।।