Monday, July 14, 2025
छत्तीसगढ़महासमुन्द : व्यय प्रेक्षक श्री राउतकर ने किया अंतरराज्यीय और अंतरजिला एसएसएटी...

महासमुन्द : व्यय प्रेक्षक श्री राउतकर ने किया अंतरराज्यीय और अंतरजिला एसएसएटी चेकपोस्ट का निरीक्षण

महासमुन्द : व्यय प्रेक्षक श्री राउतकर ने किया अंतरराज्यीय और अंतरजिला एसएसएटी चेकपोस्ट का निरीक्षण

मार्ग में गुजरने वाले सभी संदिग्ध परिवहन और अवैध निकासी का सतत निगरानी करने के दिए निर्देश

महासमुन्द, 22 अक्टूबर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री निलेश राउतकर ने आज खल्लारी विधानसभा अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरी और नर्रा तथा अंतरजिला चेक पोस्ट चोरभट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां तैनात एसएसटी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया ।उन्होंने 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए और किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा सृष्टि चन्द्राकर ,उप पुलिस अधीक्षक डॉ यूलंडन यॉर्क, लाइजनिंग अधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी अब्दुल वहीद खान, नायब तहसीलदार बागबाहरा डी हरीश, के हमराह एस एस टी टेमरी , नर्रा व चोरभटठी की टीम मौजूद थी।

इस दौरान व्यय प्रेक्षक श्री राउतकर ने इन चेकपोस्ट में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों चेकपोस्ट अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सकती है। टेमरी चेक पोस्ट महासमुंद से नुआपाड़ा जाने वाली सड़क मार्ग पर तथा नर्रा चेकपोस्ट कोमाखान से नुआपाड़ा जाने वाली सड़क मार्ग पर स्थित है ।जबकि ग्राम चोरभट्टी में निर्मित चेक पोस्ट महासमुद व गरियाबंद जिले की सीमा पर है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर जिले में 21 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जिसमें स्थैतिक निगरानी टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। जिले में अभी तक बड़ी मात्रा में शराब और अन्य सामग्री जप्त की गई है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...