सरायपाली बसना सहित नामांकन के पांचवे दिन सात अभ्यर्थियों ने फार्म खरीदे, 06 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन फार्म ।
महासमुन्द 25 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज बुधवार को कुल 7 नामांकन फार्म खरीदे गए। जिसमें महासमुन्द विधानसभा से 01, बसना से 02, सरायपाली से 03 एवं खल्लारी से 01 अभ्यर्थी शामिल है। कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन फार्म लेने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से श्री दीनदयाल दीवान हमर राज पार्टी, बसना विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय रात्रे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री जगदीश सिदार हमर राज पार्टी, सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से श्री जयनारायण किशोर बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती बिरितिया चौहान हमर राज पार्टी व श्री अजित कुमार चौहान निर्दलीय शामिल है।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से किरण धृतलहरे निर्दलीय, जय कोसरिया निर्दलीय, श्री अशोक कुमार सिदार निर्दलीय, इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से श्री संतोष कुमार बंजारे निर्दलीय, श्री ईश्वर मारकंडे निर्दलीय एवं सुफल साहू बहुजन समाज पार्टी का नाम शामिल है।


