Monday, July 14, 2025
Uncategorized(सरायपाली/ सिंघोडा ) चुनाव में प्रलोभन के लिए लाए गए 99 बोरी...

(सरायपाली/ सिंघोडा ) चुनाव में प्रलोभन के लिए लाए गए 99 बोरी में 16000 नग साड़ी कीमती (एक करोड़) रूपये ट्रक से भारी मात्रा में साड़ियों का परिवहन करते 01 व्यक्ति पुलिस की हिरासत में ।

(सरायपाली/ सिंघोडा ) चुनाव में प्रलोभन के लिए लाए गए 99 बोरी में 16000 नग साड़ी कीमती (एक करोड़) रूपये ट्रक से भारी मात्रा में साड़ियों का परिवहन करते 01 व्यक्ति पुलिस की हिरासत में पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में साड़ियों के अवैध परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की बड़ी कार्यवाही आचार संहिता पर अवैध सामग्रियों/संदिग्ध वस्तुओं पर महासमुंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
संदिग्ध व्यक्ति के पास से जप्त।

छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर श्री शेख आरीफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने, अवैध परिवहन व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। जिसके तहत् थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम को दीगर प्रांतों से आने वाले सभी चेक पोस्ट पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।

इसी दौरान दिनांक 28.10.2023 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से आयसर ट्रक क्रमांक MH 04L E 5608 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। वाहन में ट्रक का चालक था जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (01) सहदेव राना पिता दसई राना उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 महुदी, कांडतारी, पोस्ट सांढ थाना बडकागांव जिला हजारीबाग (झारखण्ड) निवासी होना बताये।

ड्रायवर से पुछताछ करने पर वाहन में साडी कपडा होना बताया और पुलिस टीम को सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने वाहन की तलाशी लिया गया जिसमें 99 नग प्लास्टिक सफेद बोरी मिला जिसे खोलकर देखने पर साडी भरा हुआ था। वाहन में 99 नग बोरी में कुल 16000 नग साडी मिला। जिसके के संबंध में पुछताछ करने पर चिरकुंडाधनबाद से लोड कर सूरत ले जाना बताया। उक्त साडीयों के संबंध में सहदेव राना को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त साडीयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया।

पुलिस की टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के पास से आईचर ट्रक क्रमाक MH 04L E 5608 कीमती लगभग 1000000 रूपये एवं ट्रक के डाला मे 99 बोरियो मे भरी हुई लगभग 16000 नग साडी कीमती लगभग 10000000 रूपये कुल कीमती 11000000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा, साइबर सेल की टीम आर0 मनोहर साहू, रोहित सिदार, यश ठाकुर, डिग्री मेहर, जीवर्धन बरिहा, विरेन्द्र बाघ के द्वारा की गई।
संदिग्ध व्यक्ति:- (01) सहदेव राना पिता दसई राना उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 महुदी, कांडतारी, पोस्ट सांढ थाना बडकागांव जिला हजारीबाग (झारखण्ड) जप्त सामग्री:-
(01)* 99 बोरियो में 16000 नग साड़ी कीमती लगभग 10000000 (एक करोड़)रूपये ।
(02)* आयसर ट्रक क्रमांक MH 04L E 5608 कीमती लगभग 1000000 रूपये । जुमला कीमती 1,10,00,000 (एक करोड़ दस लाख ) रूपयें।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद/पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक मंगलवार को

महासमुंद/पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक मंगलवार को महासमुंद संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि रायपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से अवगत कराया गया कि...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...