बसना : गाँव के एक घर में छापामार कार्रवाई की गई ,जिसमें उड़नदस्ता और पुलिस की टीम ने साड़ियां जप्त की है क्या चुनाव में प्रलोभन देने लाए गए थे साड़ियां ?
महासमुन्द 29 अक्टूबर 23// बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव में उड़नदस्ता और पुलिस की सयुंक्त टीम ने 275 नग साड़ी जप्त कर बसना थाना में सुपुर्द किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा गठित

उड़नदस्ता (एफ एस टी) द्वारा अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई किया जा रहा है ।जिसके तहत शनिवार को शाम 6:00 बजे बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम नवागांव में श्री राजेश भोई पिता श्री सुशील भोई के निवास में छापामार

कार्रवाई की गई ,जिसमें दो बंडलों में 275 साड़ी बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये आंकलन किया गया है । जप्त साड़ी को पंचनामा कर बसना थाना अंतर्गत सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में बसना उड़नदस्ता टीम के श्री अभिषेक अग्रवाल ,श्री रसीम खान एवं श्री नीलकमल पटेल शामिल थे ।




