महासमुंद : बीटीआई रोड पर तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक कार चालक ने सडक किनारे खडी डिजायर कार मारी ठोकर!जिस पर मामला दर्ज
मै नितेश कुमार पठारे हाउसिंग बोर्ड कांलोनी LIG 16 महासमुंद थाना व जिला महासमुंद की निवासी हूं। जिला न्यायालय महासमुद में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ हूं । कि दिनांक 11.04.24 को मै अपने गाडी डिजायर कार क्र0 CG 06 GJ 9027 में महासमुंद शहर से सामान खरीद कर अपने घर हाउसिंग बोड कांलोनी जा रहा था।
कि रात्रि करीब 08.30 बजे गुरू गोविंद सिंह गार्डन के सामने पहुचे थे जहा दोस्त अजय खरे बीटीआई रोड महासमुंद मिलने पर मै अपनी कार को रोड के किनारे एडीकेटर जला कर निचे उतर कर दोस्त अजय खरे से बातचीत कर रहा था। उसी समय महासमुंद शहर की ओर से कार क्र0 CG 04 HJ 0487 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये
सडक के निचे खडी मेरी कार को पिछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया और वहा से भाग गया। जिससे मेरी कार क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना को मै और मेरा दोस्त अजय खरे देखे है। रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है कार्यवाही चाहता हूं। थाना में धारा 279-IPC पर मामला दर्ज किया गया।



